छत्तीसगढ़धमतरी

शोरूम में दो अज्ञात युवकों ने घुसकर नगदी रकम और दो चांदी के सिक्का किया पार

धमतरी। सेहराडबरी स्थित मारुति शोरूम स्काई ऑटोमोबाइल में दो अज्ञात युवकों ने घुसकर नगदी रकम और दो चांदी का सिक्का पार कर दिया। जिसकी रिपोर्ट अर्जुनी थाना में दर्ज कराई गई है। मारूति सूजुकी स्काई आटोमोबाईल ग्राम सेहराडबरी के  शाखा प्रबंधक राकेश राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 दिसंबर की रात 7 बजे शोरूम बंद करकेर सारे कर्मचारी अपने अपने घर चले गए। रात में शोरूम के चौकीदारी के लिये दो कर्मचारी नियत है। 22-23 की रात चौकीदारी डियूटी पर ललेश साहू एवं दूसरा संजय कोशरे थे। 

रात मे लगभग रात को 2 बजे दो अज्ञात लोग शो रूम में पीछे के दीवाल फांदकर घुसे तथा वर्कशाप का दरवाजा तोडकर अंदर घुसे वहां कुछ नही मिलने पर शोरूम में घुसकर आलमारी का ताला तोडकर आलमारी का लाकर तोडकर उसमे कलेक्शन का 76050रु एवं दो सिल्वर की क्वाईन जिसका वजन 200 ग्राम था की चोरी करके वापस उसी रास्ते से भाग गये। संस्था में लगाये गये CCTV कैमरा मे भी दोनो अज्ञात लोगो की पुरी एक्टिविटी दिख रही है।राकेश राव की रिपोर्ट पर अर्जुनी थाना में अज्ञात के खिलाफ धारा 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button