मुख्यमंत्री चौहान ने किया ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से संवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध विकट युद्ध घर-घर में जारी है। ग्रामस्तर तक पहुंच चुका यह युद्ध पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधियों, जनपद जिला पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के बिना नहीं जीता जा सकता है।
इस युद्ध में यह प्रतिनिधि ही अपने-अपने क्षेत्र के सेनापति हैं। सभी को कोरोना कर्फ्यू, किल-कोरोना अभियान, टेस्टिंग, मेडिकल किट वितरण, टीकाकरण में हर संभव सहयोग करते हुए अपने गांव और प्रदेश को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने का लक्ष्य रख कर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों जैसे पंच-सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यगणों तथा अध्यक्षों को कोविड-19 के नियंत्रण की रणनीति के संबंध में शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग द्वारा संबोधित कर रहे थे।
प्रदेष की भांति निवाड़ी जिले में भी ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यगण तथा अध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुये।