
पाटन : भाठागांव की खादान मे तैरती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार अमलेशव्र थाना क्षेत्र के बटंग निवासी कुमकरण पटेल पति स्व. शुकालू पटेल सुत्रो से पता चला की युवक मानसीक रुप से कमजोर था और बीते रविवार को कुमकरण सुबह 6 बजे भाठागांव की ओर निकला था ।
नहाने के लिए खादान मे उतरा तो पैर फीसल गया जीससे वे गहरी वाली जगह में जा पहुंचा और अपने आप को संभाल नही पाया,और उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए पाटन भेज दिया गया ।