पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता रहे हैं और उनका इस प्रदेश से विशेष लगाव था। उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक नए राज्य का स्वरूप देकर यहाँ की जनभावनाओं का सम्मान किया, जिसके लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे — पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान रही।
प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के रूप में अटल जी ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी। उनके कार्यकाल में ग्रामीण भारत को बदलने वाली कई योजनाएँ लागू की गईं, जैसे कि ग्रामीण सड़कों का विस्तार, किसानों को राहत, आदिवासी मामलों के मंत्रालय का गठन आदि।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी के प्रिय बने रहे। वे माँ भारती की प्रतिष्ठा और यश के लिए आजीवन समर्पित रहे। उनके साथ जुड़ी कई स्मृतियाँ आज भी उन्हें प्रेरित करती हैं। उन्होंने अटल जी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि उनका सुशासन का मंत्र आज भी हमारे मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार इस पूरे वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है, जिसमें विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।




