अयोध्या में सिलेंडर धमाका: पगला भारी गांव का घर मलबे में तब्दील, पांच की दर्दनाक मौत

अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार रात एक भयानक हादसा हुआ। गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान गिर गया। मलबे के नीचे दबकर तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
धमाके की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, सीओ और अन्य उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने मलबे से एक फटा सिलेंडर और कुकर बरामद किया है। जिला अस्पताल के EMO आशीष पाठक ने बताया कि मृतकों का शरीर बुरी तरह जल चुका था।
रामकुमार उर्फ पारसनाथ, जो गांव के बाहर नया मकान बना रहे थे, उनके घर पर यह घटना हुई। स्थानीय लोगों की मदद से और JCB की सहायता से मलबा हटाने का कार्य जारी है। आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है ताकि और कोई नुकसान न हो।
पुलिस ने कहा कि उनका पूरा ध्यान मलबे में फंसे लोगों को निकालने पर है। घटना की वजह सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा है, जिससे ब्लास्ट हुआ। इस दुखद हादसे से पूरा गांव शोकाकुल है।