रायपुर : शराब दुकान के पास नाले के अंदर मिली अधेड़ की लाश

रायपुर : फाफाडीह शराब दुकान के पास स्थित नाले में आज सुबह एक अधेड़ की नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव चीरघर भिजवा दिया है।
देवेन्द्र नगर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि फाफाडीह शराब दुकान के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले के अंदर झांका तो अंदर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की नग्न लाश दिखी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह नाले के अंदर से शव बाहर निकलवाया। इसके बाद फिर से शिनाख्ती का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। इस संबंध में देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिला है, इससे हत्या की आशंका भी नहीं है।
पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मृतक रात करीब 3 से 3:30 के मध्य कहीं से नाले तक पहुंचा और अपने सारे कपड़े उतारने के बाद वह नाले में कूद गया। आशंका जताई जा रही है कि शराब के अत्यधिक सेवन और पानी में काफी समय तक रहने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। बहरहाल पुलिस उसकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।