कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण नाला रेल्वे फाटक बाई पास में 20वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रास्ते मे आने जाने वाले राहगीरों की नजर पानी में तैरते शव पर पड़ी शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी।
मौके पर कुसमुण्डा पुलिस पहुँच कर शव की शिनाख्त ईंमली छापर में निवास करने वाले राहुल राय सागर पिता राजकुमार राय सागर उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतक बीते 4 दिन से लापता था।
कुसमुंडा खदान में सिंग ट्रांसपोर्ट में कार्यरत था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक नशे की हालात में नाले पर आया था और फिसल कर नाले में जा गिरा। और आज सुबह शव बाहर आया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
Please comment