कर्ज का बोझ बना जुर्म की वजह: यूट्यूब से सीखकर पति-पत्नी ने छापे नकली नोट, साप्ताहिक बाजार में खपाते पकड़े गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कर्ज की मार ने एक दंपती को अपराध की राह पर ला खड़ा किया। रायपुर निवासी पति-पत्नी ने यूट्यूब से नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और 500, 200 व 100 रुपये के जाली नोट बनाकर साप्ताहिक बाजारों में चलाने लगे। रानीतराई थाना क्षेत्र के बाजार में छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया गया, ताकि शक न हो।
चालाकी इतनी कि नोटों पर मिट्टी लगाकर उन्हें पुराने और चलन के जैसा बनाया जाता था। लेकिन घटिया प्रिंट क्वालिटी और छूने पर अलग एहसास ने व्यापारियों को सतर्क कर दिया। बाजार में हल्ला मचा और पुलिस को सूचना दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को बाजार में ही रंगे हाथों दबोच लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ऑनलाइन मशीन मंगाकर जाली नोट छापे और रानीतराई के साथ-साथ पाटन साप्ताहिक बाजार में भी इन्हें खपाया। सब्जी मंडी, ठेले और छोटे दुकानदार उनके मुख्य निशाने पर थे। एक शिकायत के बाद जब व्यापारियों ने अपने गल्ले खंगाले, तो कई जगह नकली नोट मिले।
SSP विजय अग्रवाल के मुताबिक, आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी मशीन और पेपर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में दंपती ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके रायपुर स्थित घर की तलाशी में बड़ी खेप पकड़ी और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।




