Crime
फिर दहली दिल्ली, युवक ने की एक ही परिवार के 4 लोगों की चाकू गोद कर हत्या

दिल्ली पुलिस अभी श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन लोगों की चाकू से गोद कर हत्या की गई है उनमें माता-पिता, दादी और आरोपी की बहन शामिल थीं। पुलिस ने इन चारों हत्याओं के आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार,घटना मंगलवार रात की हैं। जब सभी घर में सो रहे थे, तभी केशव ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। केशव ने हत्या के इस भयानक वारदात को अंजाम क्यों इसका अभी पता नहीं चल पाया हैं। बताया जा रहा हैं कि आरोपी को नशे की लत थी।