अवतार 2 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म, जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

हॉलीवुड मूवी को लेकर हमेशा से ही लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में हॉलीवुड मूवी लवर्स के लिए जल्द ही एक गुड न्युस सामने आ रही हैं। जी हां हॉलीवुड की मच-अवेटेड फिल्मों से एक ‘ अवतार: द वे ऑफ वॉटर ‘ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को देखने के लिए इंडिया के लोगों में अलग ही क्रेज बना हुआ है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इस समय ट्रेडिंग है। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का नया ट्रेलर रिलीज किया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ इंडिया में फिल्म की एंडवास बुकिंग भी शुरु हो गई है। अवतार की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स, एक्टर्स और फैंस भी फिल्म के सीक्वल के लिए बहुत एक्साइटेड है।
खास बात ये है कि साल 2009 में हॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक अवतार ऑस्कर भी अपने नाम कर चुकी है। फैंस अवतार 2 का पिछले 13 सालों से इंतजार कर रहे है ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज को देखते हुए फिल्म को देश के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में 24 घंटे दिखाया जाएगा। जिसमें अवतार 2 का पहला शो रात 12 बजे होगा। बता दे कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को इंग्लिश और हिन्दी के अलावा मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएंगा। वहीं इस बार अवतार 2 में ‘टाइटैनिक’ फेम केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस सहित कई अन्य स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।