भोपालमध्यप्रदेश

कांग्रेस IT सेल के अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत पर मध्य प्रदेश के छतरपुर से मशहूर यूट्यूबर अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अभिषेक मिश्रा ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लिखा था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. अभिषेक मिश्रा यूट्यूबर होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस की आईटी सेल से भी जुड़े हैं. मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मध्य प्रदेश सरकार ने विरोध किया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हैं, उन्होंने वहां से ही इस राज्य की पुलिस से दिल्ली पुलिस से बात करने का निर्देश दिया है. मध्यप्रदेश सरकार ने छतरपुर निवासी अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाने पर कड़ी आपत्ति की है.

गौरतलब है कि अभिषेक मिश्रा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. काफी लंबे समय से अभिषेक मिश्रा यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते हैं, जो कि काफी पॉपुलर रहते हैं. ट्विटर, फेसबुक पर भी वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पूर्व में शिवराज सिंह चौहान की खुले तौर पर आलोचना करते रहे हैं.

राज्य के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराते हुए दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन बताया है.

आपको बता दें कि अशोक मिश्रा ने बताया गया कि उनके पुत्र अभिषेक मिश्रा को कोहेफिजा स्थित निवास 111 राजीव नगर, एनआरआई कॉलोनी, भोपाल से कुछ अज्ञात लोग साथ ले गए हैं. इसके बाद से अभिषेक मिश्रा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है और मोबाइल भी बंद है.

समाचार एजेंसी के अनुसार, स्थानीय पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर अभिषेक मिश्रा के संबंध में उसकी कंपनी के सोशल मीडिया के डायरेक्टर अंशुमान सिंह से जानकारी प्राप्त हुई कि अभिषेक मिश्रा को प्रवीण कुमार, निरीक्षक, साइबर क्राइम यूनिट, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस द्वारा 22 जनवरी 2019 को गिरफ्तार किया गया है.

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस को लिखा खत

मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में लिखा गया है कि पूरे घटनाक्रम में ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (एसबी) टीम ने गिरफ्तारी के समय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उचित रूप से पालन नहीं किया.

स्थानीय पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी और न ही अभिषेक मिश्रा के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दी, जिससे अपहरण की आशंका उत्पन्न हुई.

मध्य प्रदेश के गृह विभाग के उप सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजे गए पत्र में लिखा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई इस नियम विरूद्ध कार्यवाही की आवश्यक जांच की जाए. साथ ही नियम विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही कर मध्यप्रदेश शासन को अवगत करवाया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button