
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह के दिल्ली दौरे पर फिर छत्तीसगढ़ में बयानबाजी शुरू हो गई है। मंत्री सिंहदेव के दिल्ली जाने पर डॉ. रमन ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य मंत्री कुछ बताते नहीं है, कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं कहने कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री और उनके वरिष्ठ नेताओं के बीच क्या बात होती है,ये कैसी को जानकारी नहीं है,सब अनुमान लगाते रहते हैं कि कब क्या होने वाला है। उनके चेहरे को देखकर लगता है कि बड़े आशान्वित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन के बयान पर कहा है कि वे ख्याली पुलाव न पकाएं। अपने दल और स्थिति को देंखे। वैसे भी अब डॉ. रमन की कही बातें उन्ही पर लागू हो रही है। जब वो कहते थे कि भूपेश बघेल सुबह तैयार होकर मीडिया से बात करते हैं,उसके पास कोई काम नहीं है। आज यह डॉ. रमन कर रहे हैं।