सक्ती में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 48.73 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

सक्ती नगर में अटल परिसर, बीटी रोड, नालंदा परिसर, उद्यान और सामुदायिक भवन सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। अरुण साव ने युवाओं के लिए नालंदा परिसर को उपयोगी बताया और कहा कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की चाबियां, आजीविका मिशन व स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। स्वच्छता दीदियों और मित्रों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका को साढ़े तीन करोड़ के प्रस्ताव भेजने को कहा गया, जिसे तत्काल मंजूरी देने का आश्वासन दिया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा गया कि हर शहर में अटल परिसर बनाए जा रहे हैं। साथ ही, 85 करोड़ की जल आवर्धन योजना का कार्य अंतिम चरण में है, जिससे हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।