पीएम सूर्यघर योजना से बिजली बचत और पर्यावरण सुरक्षा की ओर बड़ा कदम

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। यह योजना न केवल बिजली की बचत कर रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ी भूमिका निभा रही है।
बलौदाबाजार नगर के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी नीलकंठ साहू इस योजना से जुड़कर हर महीने के बिजली खर्च में भारी बचत कर रहे हैं। साथ ही, वे पर्यावरण की रक्षा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
नीलकंठ साहू की प्रेरणादायक पहल
नीलकंठ साहू ने बताया कि वे अभनपुर में एक रिश्तेदार के घर गए थे, जहां उन्होंने पहली बार इस योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल देखे। इससे प्रेरित होकर उन्होंने भी तीन महीने पहले अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया। नतीजा यह रहा कि अब उनका बिजली बिल लगभग शून्य आ रहा है।
सरकार से उन्हें सब्सिडी भी प्राप्त हुई, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिली। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है, जिससे न केवल घर की बचत हो रही है, बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ और सुरक्षित बन रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मैं इस योजना से जुड़ सका। सभी लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए।”
सरकार दे रही है भरपूर अनुदान
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत पात्र परिवारों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार 30,000 रुपए और राज्य सरकार 15,000 रुपए सब्सिडी देती है।
2 किलोवाट सिस्टम पर केंद्र और राज्य दोनों 30,000-30,000 रुपए देते हैं।
3 किलोवाट प्रणाली पर केंद्र सरकार 78,000 रुपए और राज्य सरकार 30,000 रुपए की सब्सिडी देती है।
इस योजना से लोग न केवल बिजली के खर्च से राहत पा रहे हैं, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं।




