छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कवर्धा में उपमुख्यमंत्री पहुंचे मतदान केंद्र, विशेष गहन पुनरीक्षण फॉर्म भरकर लोगों को किया जागरूक

कवर्धा के वार्ड क्रमांक 23 स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 238 में आज एक खास दृश्य देखने को मिला, जब उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक विजय शर्मा स्वयं मतदान केंद्र पहुंचे और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का फॉर्म भरकर मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान को नई गति दी। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से चर्चा करते हुए प्रक्रिया की बारीकियों को जाना और मौके पर ही औपचारिकताएं पूरी कीं।

यह दौरा केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहा। शर्मा ने आसपास मौजूद नागरिकों से बातचीत की, एसआईआर के महत्व को सरल भाषा में समझाया और लोगों को मतदाता सूची में सुधार के लिए आगे आने का आग्रह किया। जिन नागरिकों को फार्म भरने या त्रुटि सुधार में कठिनाई आ रही थी, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और तुरंत निराकरण के निर्देश भी दिए।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। मतदाता सूची जितनी सटीक होगी, चुनाव प्रक्रिया उतनी ही पारदर्शी और सुचारू चलेगी। उन्होंने बताया कि एसआईआर के लिए बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भरा जा सकता है या सुविधा के अनुसार ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। अंत में उन्होंने बीएलओ के साथ बैठकर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button