कवर्धा में विकास की रफ्तार तेज: ग्राम कोठार में करोड़ों के सड़क और सामुदायिक भवन कार्यों का भूमिपूजन

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र इन दिनों विकास की नई तस्वीर गढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के नेतृत्व में गांवों तक पहुंच मजबूत करने के लिए लगातार बड़े काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत सड़क निर्माण ने ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी और अर्थव्यवस्था—दोनों को नई ऊर्जा दी है।
इसी कड़ी में विजय शर्मा आज ग्राम कोठार पहुंचे, जहां 82.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क सह नाली निर्माण और 13 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। गांव में 41.65 लाख और 41.30 लाख रुपये की दो महत्वपूर्ण सड़कें भी तैयार होंगी, जिनसे ग्रामीणों की वर्षों पुरानी आवागमन समस्या खत्म होने की उम्मीद है। साथ ही 13 लाख रुपये से दो नए सामुदायिक भवन भी बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विजय शर्मा ने कहा कि सड़क, नाली, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। उनका कहना था कि मजबूत सड़कें कृषि, व्यापार और रोजगार को गति देती हैं और यही विकास का आधार हैं। उन्होंने यह भी याद किया कि आवास योजना के लिए शुरुआत में आंदोलन ग्राम कोठार से हुआ था, जिसे सरकार ने पहली कैबिनेट में मंजूरी देकर लोगों के संघर्ष को सम्मान दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिनका नाम आवास सूची में नहीं आया है, उन्हें नए सर्वे के आधार पर पात्रता मिलने पर हर हाल में आवास दिया जाएगा।
निर्माण एजेंसी को उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा—काम टिकाऊ, समय पर और मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़कें बनने के बाद गांव के बच्चों, महिलाओं, किसानों और जरूरतमंदों को सीधा फायदा मिलेगा। कृषि कार्यों में तेजी आएगी, पढ़ाई आसान होगी और आपातकालीन स्थितियों में भी आवागमन सुगम होगा।




