कांकेर में ओबीसी स्थापना दिवस पर 90 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान, सामुदायिक भवन और छात्रावास सीटों में बढ़ोतरी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के 13वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 90 करोड़ रुपये की लागत से कुल 26 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 56.51 करोड़ रुपये की लागत से 14 कार्यों का शिलान्यास और 33.55 करोड़ रुपये के 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने जिले के हर विकासखंड में 50-50 लाख रुपये की लागत से एक-एक सामुदायिक भवन बनाने और ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में सीटें बढ़ाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर में नक्सलवाद अब खत्म होने की ओर है और हाल ही में 210 लोग आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटे हैं।
सरकार द्वारा तेंदूपत्ता की कीमत बढ़ाने, धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर करने, रामलला दर्शन और तीर्थयात्रा योजना जैसे वायदों को पूरा करने की जानकारी भी दी गई।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में तीन ओबीसी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और समाज से शासन की योजनाओं से जुड़कर विकास में भागीदारी की अपील की।
उप मुख्यमंत्री ने समाज को अपनी भूमिका सशक्त करने का आह्वान किया, वहीं वित्त मंत्री ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘मावा मोदोल कोचिंग संस्थान’ से जुड़ने को कहा।




