24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 17397 नए मरीजों की पुष्टि हुई, प्रदेश में रिकॉर्ड 219 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि शुक्रवार को 14052 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए. छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दायरे के बीच जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। इसकी शुरुआत जशपुर और सूरजपुर जिले से हो गई है। दोनों ही जिलों को 5 मई तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन दोनों जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन था। अब 5 मई तक दोनों जिले की सभी सीमाएं पहले की तरह सील रहेंगी।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने SI मुरली ताती की हत्या कर दी, शव के ऊपर पर्चा भी रखा