देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

ढाका में हड़कंप: शेख हसीना के गुप्त बैंक लॉकर से सोना, नकदी और अहम दस्तावेज़ बरामद!

बांग्लादेश की सियासत में इन दिनों हलचल थमने का नाम नहीं ले रही। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से जुड़ा एक गुप्त बैंक लॉकर राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड (NBR) की सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट के हाथ लगते ही पूरे देश में राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया है।
ढाका के पबली बैंक, मोतीझील शाखा में मौजूद लॉकर नंबर 128—जो सीधे हसीना के नाम पर था—को गुप्त सूचना के बाद जब्त कर खोल दिया गया। अंदर क्या मिला, यह जानने की उत्सुकता पूरे देश में चरम पर है।

जांच में सिर्फ लॉकर ही नहीं, बल्कि हसीना के दो बैंक खातों से कुल 56 लाख टका भी बरामद किए गए—44 लाख टका नकद और 12 लाख टका की FDR। यह सब उस बड़े अभियान का हिस्सा है, जो अवामी लीग सरकार के पतन के बाद हसीना पर लगे भ्रष्टाचार और कर चोरी के गंभीर आरोपों की जांच के लिए चल रहा है।

इसके साथ ही अगली बड़ी खोज उस वक्त सामने आई जब अग्रानी बैंक में मौजूद हसीना के दो और लॉकरों को कोर्ट की अनुमति से खोला गया। इनमें से कुल 832 भरि सोने के भारी-भरकम गहने मिले, जिससे मामले में और रहस्य गहराता जा रहा है।

5 अगस्त को छात्र आंदोलन के बाद सत्ता की कुर्सी जाने और देश से बाहर जाने के बाद, अंतरिम सरकार ने उनकी संपत्तियों की व्यापक जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, अन्य बैंकों में भी उनके खातों और लॉकरों का पता लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button