अभिताभ बच्चन ने किया प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन

मुंबई: (Fourth Eye News) देश में कोरोना खौफ बेहद तेजी से अपने पैर पसार रहा है, हर दिन देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने के लिए सभी देशवासियों से अपील की है. जिसका बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सपोर्ट करते हुए, एक ट्वीट किया है ।
T 3475 – I support #JanataCurfew .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !🙏🙏🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2020
इसके सपोर्ट में उतरते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करता हूं जो कि 22 मार्च, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक है। ऐसी स्थिति में एक-दूसरे का साथ देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। सभी लोग सेफ रहें, सुरक्षित रहें और सावधान रहें।
दरअसल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अबतक 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि लोग इस बीमारी से ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से हर दिन मृतकों को इलाज न मिल पाने की वजह से उनकी मौत हो रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता से इस मुद्दे पर समर्थन मांगा है. और अपील की है कि 22 मार्च को अपनी इच्छा से लोग सुबह 7 से रात 9 बजे तक घरों में रहें.
जिसके समर्थन में अमिताभ बच्चन भी आ गए हैं, यही नहीं उम्मीद है कि और कई हस्तियां भी प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन कर सकती हैं.