10 मई को दिल्ली में होगा ‘कोविड काल’ पर धांसू प्ले, आप भी देख सकते हैं ‘लाइव’
दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम, में कोरोना करोना पर आधारित “थिएटर प्ले
साल 2020 में जहां एक ओर बहुत सी बातें सकारात्मक थी वही करोना काल में अनेक चीजें नकारात्मक भी घटित हुई और पूरा विश्व इसका हिस्सा बना | कोई भी नहीं जानता था कि हमारे चारों तरफ क्या हो रहा है?? पूरा विश्व एक दायरे में सिमट कर रह गया था लेकिन इस बीच जहां लोगों ने कई महीने घर पर बिताए, वही जनता का एक हिस्सा अपने स्थाई निवास के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने को मजबूर था, इसमें से बहुत से लोगों को सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त हुई थी इस बीच सरकार और जनता ने एक दुसरे के साथ सहयोग करने की भी कोशिश की |
अब ऐसी स्थिति में प्रश्न यह था कि हम सभी अपनी सामान्य जीवन शैली कब शुरू करेंगे और जब यह जीवन शैली पुनः शुरू होगी तब क्या सारी चीजें फिर से सामान्य होंगी या कुछ नया होगा ?
इसी कोरोना के समय को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम, में 10 मई 2021 को सांय 4:00 बजे से करोना पर आधारित “थिएटर प्ले करने जा रहे हैं जिसका नाम Positive@Negative.com” है | इस प्ले का सीधा प्रसारण आर. डी इंटरप्राइजेज के यू ट्यूब चैनल द्वारा वेब कास्ट के माध्यम से किया जायेगा |
यहाँ पर आपको यह भी बताना चाहूँगा कि आर. डी. एंटरप्राइजेज जो पिछले 10 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म मेकिंग, इवेंट, सेमिनार और विभिन्न विषयों पर थिएटर प्ले करते आ रहे हैं, और समय समय पर जागरूकता अभियान भी करते रहते हैं|
इस अभियान के तहत हम आपको शो का वेब कास्ट लिंक उपलब्ध कराएँगे|
“देखना न भूले आर डी इंटरप्राइजेज द्वारा करोना पर आधारित थिएटर प्ले Positive@Negative.com” 10 मई को से 4 बजे से” |