छत्तीसगढ़
तानाशाह किम की बहन ने दक्षिण कोरिया को परमाणु बम से तबाह करने की दी धमकी
नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को परमाणु बम से तबाह करने की धमकी दी है। किम यो जोंग ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया सैन्य टकराव करता है तो हमारी न्यूक्लियर कॉम्बैट फोर्स अपना काम करेगी।
तनाशाह की बहन ने दक्षिण कोरिया के रक्षा प्रमुख सुह वूक पर तंज करते लेते हुए कहा, उत्तर कोरिया के खिलाफ हमले के बारे में बोलना उनकी बहुत बड़ी गलती है। हम उनकी सेना को अपने लेवल का नहीं मानते हैं।