दीवाली का त्योहार और बिग बी का दिल जीतने वाला अंदाज़!

रोशनी के इस त्योहार पर हर कोई अपनों को तोहफे देता है, और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अपने जुहू स्थित बंगले पर स्टाफ और सिक्योरिटी कर्मियों को ₹10,000 नकद और मिठाई के डिब्बे भेंट किए।
वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर दिखाता है कि “यहां मिठाई बांटी जा रही है, ये अमिताभ बच्चन का घर है।” एक स्टाफ मेंबर ने बताया कि उन्हें “10,000 रुपये और मिठाई का डिब्बा” मिला।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर हलचल मचा दी है। कुछ लोगों ने कहा—“वाह! बिग बी का दिल भी उनके नाम की तरह बड़ा है”, तो कुछ ने इसे उनकी हैसियत के मुकाबले “कम गिफ्ट” बताया।
एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े स्टार के स्टाफ को सिर्फ 10,000?” तो वहीं किसी ने कहा, “कम से कम दोगुनी सैलरी या बड़ा बोनस मिलना चाहिए था।”
हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन इतना तय है—दीवाली की मिठास, गिफ्ट से ज्यादा, उस भावना में है जिससे वो दिया जाता है।



