देशबड़ी खबरेंविदेश

National Technology Day 2020:  जानें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने क्यों की थी इसकी शुरूआत, अब्दुल कलाम का क्या था योगदान ?

नईदिल्ली, (FourthEyeNews) आज यानी 11 मई को हमारा देश राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2020 (National Technology Day 2020) के रूप में मनाता है, आज के दिन कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है और स्कूल-कॉलेज बंद हैं. लिहाजा कार्यक्रम भी तकनिकी तरीके से ही मनाए जाएंगे. वैसे तो आज सभी लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. तकनीक ने हम लोगों की जिन्दगी में अपनी अहम जगह बना ली है. क्योंकि अब छोटा हो या बड़ा हर काम तकनीक पर निर्भर है ।

कोरोना वायरस के इस दौर में तो तकनीक ही है जिसकी वजह से इस जंग को दुनिया के देश इतनी कुशलता से लड़ पा रहे हैं, अब इसके बिना जिंदगी की कल्पना कर पाना भी असंभव जान पड़ता है.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2020 (National Technology Day 2020) का इतिहास

परमाणु परीक्षण की सफलता और उपलब्धि के चलते साल 1999 में अटल बिहारी वाजपायी ने 11 मई 1998 को दिन को राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस का ऐलान किया था. वैसे तो भारत के परमाणु शक्ति बनने के पीछे सैकड़ों वैज्ञानिकों ने दिनरात एक कर दिया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के योगदान को यह देश कभी नहीं भूला सकता.  अब्दुल कलाम ही थे,  जिन्होंने भारत को छठा न्यूक्लियर पावर वाला देश बनाया था।

दरअसल 11 मई 1998 के दिन भारत ने राजस्थान के पोखरण के इलाके में परमाणु परीक्षण किया. जिसमें बहुत सारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम शामिल थी। भारत के वैज्ञानिकों ने पोखरण में पांच न्यूक्लिर टेस्ट किए थे, जिसमें 3 न्यूक्लियर बॉम्ब को ब्लास्ट किया था । इसके बाद भूकंप को नापा भी था और इसको सिसमिक स्टेशन्स के पास किया था । बाकि के दो बम को 13 मई के दिन ब्लास्ट किया गया था। साल  1998 में भारत परमाणु शक्ति बन गया था 11 मई 1998 के दिन भारत ने परमाणु का परिक्षण किया था, जो कि पूरी तरह से सफल हुआ था। आपको बता दें कि परमाणु परीक्षण का पूरा नाम ऑपरेशन शक्ति-98 है।

ऐसे सेलिब्रेट करते हैं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2020  (National Technology Day 2020)
  1. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2020 (National Technology Day 2020) के दिन तकनीक विभाग की तरफ से कई सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और साथ ही देश के विकास के लिए नई तकनीकों पर चर्चा भी की जाती है।
  2. इस दिन देश के ज्यादातर टेक कॉलेज में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें छात्र अपने अविष्कारों और प्रोजेक्ट्स को प्रेजेंट करते हैं और उसके फंक्शन्स के बारे में बताते हैं.
  3.  तकनीक दिवस के दिन तकनीक मंत्रालय उन वैज्ञानिकों को पुरुकार देते हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र में उच्चतम प्रदर्शन किया है।

 

 आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

National न्यूज  Chhattisgar और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button