
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित रायपुर प्रेस क्लब में लंबित चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रेस क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात की और चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए आवेदन दिया जिसपर कलेक्टर ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल फाइल देखने पश्चात कार्रवाई की बात कही।
उल्लेखनीय है रायपुर प्रेस क्लब चुनाव नियमावली अनुसार प्रतिवर्ष होना है पर विभिन्न कारणों से चुनाव समय पर नही होने के पश्चात कोरोना की वजह से भी चुनाव नही हो पाया, जिसके पश्चात फर्म एवं सोसायटी पंजीयन कार्यालय से रायपुर जिला कलेक्टर को रायपुर प्रेस क्लब चुनाव प्रक्रिया हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर मतदाता सूची का प्रकाशन व दावा आपत्ति हेतु आदेश भी जारी हुआ था, इस दौरान नियुक्त निर्वाचन अधिकारी का स्थानांतरण होने और किसी अन्य वजह से चुनाव आज दिनांक तक नही हो पाया है । जिसको लेकर रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों में रोष भी है ।
ग़ौरतलब है कि निर्वाचित कार्यकारणी से एक वर्ष कार्यकाल समाप्त होने पर महासचिव,उपाध्यक्ष व दोनों संयुक्त सचिवो ने त्यागपत्र दे दिया था क्योंकि सभी प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव पूर्व नियमावली अनुसार एक वर्ष कार्यकाल के लिए शपथपत्र तत्कालीन निर्वाचन अधिकारियों को दिया गया था ।