छत्तीसगढ़बड़ी खबरें
दोरनापाल : सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

दोरनापाल : छत्तीसगढ़ सीमा से लगे तेलंगाना के कुरनापल्ली के जंगलों में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई . दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को नक्सली के शव के पास से एक बंदूक भी बरामद हुआ है. घटना चेरला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=bJCOFvTvMMk&t=3s
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल कुरनापल्ली के जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान नक्सलियों ने पार्टी को देखकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. जिसमें एक नक्सली को ढेर कर दिया है.
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : जवानों के लिए ले जा रहे राशन को नक्सलियों ने लूटा
साथ ही कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। मारे गए नक्सली की पहचान चेरला एरिया कमेटी डिप्टी कमांडर अरुण के रूप में हुई है। इसके पास से बंदूक भी बरामद हुई है। नक्सली के शव को भद्राचलम लाया गया है।