छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
डॉ.रमन सिंह : ‘कदम फिर बढ़ाए चलो, एक नई राह बनानी हैं

- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जारी हुई है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल भी हो रही है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी डॉ. रमन सिंह ने ही ली थी. इसके बाद पार्टी ने अब उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. ऐसे में राजनांदगांव स्थित ओव्हर ब्रिज पर खींची गई उनकी तस्वीर के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
- इस तस्वीर के साथ ही डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिख है. डॉ. सिंह ने लिखा-

कदम फिर बढ़ाए चलो एक नई राह बनानी है,
तुम रुको नहीं, तुम थको नहीं जीवन संघर्ष की कहानी है।
तुम रुको नहीं, तुम थको नहीं जीवन संघर्ष की कहानी है।
- दरअसल 15 सालों तक सत्ता पर काबिज रहने के बाद लग रहा है कि डॉ. रमन काफी अकेले से हो गये हैं और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में विधानसभा की जबरदस्त हार को भूलकर लोकसभा में एक बार फिर से उठ कर चलने की ओर अपनी बात को कह रहे हैं