मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
पुलिस की गिरफ्त में आए बंटी-बबली, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

भोपाल की क्राइम ब्रांच ने बेरोजगारों से ठगी करने वाले बंटी बबली को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सोशल मीडिया की मदद से बेरोजगारों से जान पहचान बढ़ाते थे. खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताते थे. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर आरोपी मीनू भटनागर लोगों को नौकरी का झांसा देकर और शादी का झांसा देकर शिकार बनाती थी. वहीं, उसका आरोपी पति देवेंद्र भी साथ देता था. वह भी नौकरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र में कभी क्राइम ब्रांच डीएसपी तो कभी अन्य दूसरी विभाग का अधिकारी बन जाता था। इसी तरह आरोपी कई लोगों को शिकार बना चुके हैं।




