दुर्ग, (Fourth Eye News) देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई ने शनिवार को महाराजा चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी वर्गो से समर्थन जुटाया। यह अभियान एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में युवा वर्ग सैकड़ों की संख्या में स्वस्र्फूत उमड़ा और अपने हस्ताक्षर के माध्यम से अभियान को समर्थन देकर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आक्रोश जताया।
अभियान में बुजुर्ग वर्ग भी कहीं पीछे नहीं रहा। उन्होने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चिंता जताई। उक्त हस्ताक्षर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। अभियान के नेतृत्वकत्र्ता एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ते जा रही है। लेकिन इसे लेकर केन्द्र सरकार मौन है। जो बेरोजगारों के साथ बड़ा अन्याय है। इस अभियान के माध्यम से केन्द्र सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। जिसके निराकरण के लिए केन्द्र सरकार उचित कदम उठाए।