छत्तीसगढ़
अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच भावनाओं की अभिव्यक्ति देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए आज के दिन ही मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस
रायपुर। भारत सरकार द्वारा आज के दिन को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस देश में कई जगहों पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे आशय यह है कि अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, भावना की अभिव्यक्ति, देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। विश्व के सभी देशों में अप्रवासी भारतीयों का नेटवर्क बनाना तथा युवा पीढ़ी को अप्रवासियों से जोड़ना है। विदेशों में रह रहे भारतीय श्रमजीवियों के जीवन में आने वाली कठिनाइयां सुनना तथा उन्हें दूर करने का प्रयत्न करना। 2003 से ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की शुरुआत की गई।