छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की तगड़ी कार्रवाई, भूपेश बघेल के बेटे की ₹61.20 करोड़ की संपत्ति जब्त!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा शिकंजा कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की इकसठ दयामलव बीस करोड़ की संपत्ति अटैच की है। अटैच की गई संपत्तियों में
तीन सौ चौंसठ आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के टुकड़े शामिल हैं, जिनकी कीमत उनसठ दशमलव छियानबे करोड़ आंकी गई है। इसके साथ ही एक दशमलव चौबीस करोड़ की बैंक बैलेंस और फिक्स्ड डिपॉजिट भी जब्त किए गए हैं।
ईडी अब तक इस घोटाले में दो सौ छिहत्तर करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच कर चुकी है। जांच एसीबी ईओडब्ल्यू रायपुर की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी, जिसमें आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई गई थीं।
जांच में खुलासा हुआ कि इस घोटाले से राज्य खजाने को भारी नुकसान पहुंचा और करीब पच्चीस सौ करोड़ की अवैध कमाई का जाल फैला। ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल शराब सिंडिकेट के सर्वोच्च स्तर पर था और उसी के इशारों पर पूरा नेटवर्क चलता था। अवैध वसूली, धन के वितरण और चैनलाइजेशन के फैसले उसी की मंजूरी से होते थे।
ईडी ने बताया कि चैतन्य ने इस काले धन को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट विठ्ठल ग्रीन एम,एस,बघेल डेवलपर्स में निवेश कर वैध दिखाने की कोशिश की। उसे 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।




