चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर
चुनाव आयोग का हाथ क्या कांग्रेस के साथ: भाजपा
रायपुर
- निर्वाचन आयोग के विज्ञापन में आपका भविष्य आपके हाथ में है जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाने पर कड़ा एतराज करते हुए भाजपा प्रदेश संयोजक चुनाव विधिक प्रकोष्ठ नरेश चंद गुप्ता ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है।
- गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन से ऐसा प्रतीत होता है जैसे कांग्रेस के चुनाव चिन्ह की ओर इशारा किया जा रहा है।
- गुप्ता ने सवाल किया है कि क्या चुनाव आयोग का हाथ कांग्रेस के साथ है।
यह भी पढ़े : https://4rtheyenews.com/prostration-of-the-guards-of-democracy-bjp/
- गुप्ता ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए यह बेहद जरूरी है कि मतदान के लिए जनता को जागरूक करने जारी विज्ञापनों में यह ख्याल रखा जाए कि किसी राजनीतिक दल विशेष के लाभान्वित होने की कोई गुंजाइश नहीं हो।
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की ओर से जारी विज्ञापन घोर आपत्तिजनक है और भारत निर्वाचन आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समुचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर किसी प्रकार की शंका उत्पन्न न हो।