
रायपुर
एक तरफ मानवीयता को शर्मसार करते हुए जिसने दो दिन की नन्ही जान को नाली में फेक दिया वही उसी नवजात को लोग आते-जाते देख तमाशा बना रहे थे , वही मासूम नवजात का शव कोई छूने को तैयार नही था | ऐसे में उरला थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस की जिन्दादिली काम आई | उरला थाना के सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह ने पहल करते हुए बिना किसी बात की परवाह करते हुए उस नवजात के अंगो को बटोरने के लिए नाली में उतर गये |
दरअसल ये घटना शनिवार सुबह की है ,नवजात का शव अंग-भंग हो गया था , इस मामले की जानकारी उरला थाना पुलिस को बेंदरी मार्ग में स्थानीय लोगों ने दी | प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नवजात के शव का तमाशा देख रहे लोगों से शव को बाहर निकालने के लिए आग्रह किया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने नाली में पड़े दो दिन के मासूम की लाश को निकालने से इनकार किया तक देरी किए बगैर सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह ने शिशु के अंगो को बटोरकर कपड़े में लपेटकर पंचनामा के लिए मेकाहारा भेज दिया है | इस अज्ञात नवजात की निर्दयता से नवजात की हत्या करने वालों की तलाश पुलिस कर रही है | आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है |इस अज्ञात नवजात के बारे में अभी कुछ पता नही चल पाया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
पुलिस विभाग के लिए ये सकारात्मक कदम है ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिवेदन के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है | ऐसे लोगों को विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा