छत्तीसगढ़
गृह मंत्रालय की जांच टीम थोड़ी देर में पहुंचेगी फिरोजपुर, डिप्टी कमिश्नर के साथ होगी बैठक, प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में केंद्र का रवैया सख्त
रायपुर। प्रधानमंत्री की पंजाब में हुई सुरक्षा व्यवस्था में चूक के मामले में गठित गृह मंत्रालय की टीम थोड़ी ही देर में फिरोजपुर पहुंचकर जांच शुरू कर देगी। गृह सचिव सुरक्षा की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय टीम फिरोजपुर में डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक करेगी। इस मामले में केंद्र सरकार के सख्त रवैया की जानकारी अनुराग ठाकुर ने पहले ही अपने बयान में दे दी है। और जिस तेजी से इस मामले में जांच हो रही है उससे साबित हो रहा है कि केंद्र सरकार इस मामले में सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।