छत्तीसगढ़
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 117000 नए केस सभी राज्यों में बढ़ रही है रफ्तार, 302 की हुई मौत सबसे ज्यादा मौतें केरल में
रायपुर। कोरोना अब कहर बरपाता नजर आ रहा है। हर प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में 117000 नए केस आये और कुल केस की संख्या 300000 पार हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 30,000 से ज्यादा लोग ठीक जरूर हुए हैं लेकिन 302 लोगों को कोरोना ने निगल लिया है। सबसे ज्यादा मौत केरल मैं हुई है। चंडीगढ़ में भी अस्पतालों में कोरोनावायरस दस्तक दे दी है। वहां भी दर्जनों डॉक्टर उसकी जकड़ में है। मुंबई में तो 300 से ज्यादा डॉक्टरों को कोरोनावायरस गिरफ्त में ले चुका है। महाराष्ट्र कोरोना के नए संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है।