हर घर बनेगा ऊर्जा का स्रोत: खैरागढ़ से रवाना हुआ ‘सूर्य रथ’, अब मुफ्त बिजली होगी हर आमजन की ताक़त!

रायपुर। खैरागढ़ से ‘सूर्य रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में ऊर्जा क्रांति का संदेश लेकर निकला है। इस रथ का मकसद है—हर घर को आत्मनिर्भर बनाना, हर छत को ऊर्जा स्रोत में बदलना।
इस योजना के तहत, लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी सब्सिडी दी जा रही है। 1 किलोवाट पर ₹45,000, 2 किलोवाट पर ₹90,000 और 3 किलोवाट पर ₹1,08,000 की सहायता दी जा रही है। उपभोक्ता सिर्फ 10% डाउन पेमेंट कर बाकी राशि को आसान किस्तों में चुका सकते हैं। इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली उत्पादन से आर्थिक लाभ कमाना भी संभव है।
अब तक जिले में 340 लोगों ने आवेदन किए हैं, जिनमें से 335 को मंज़ूरी मिल चुकी है। 10 घरों में सौर पैनल लग चुके हैं और 46 में काम तेजी से चल रहा है। यह योजना सिर्फ मुफ्त और स्वच्छ ऊर्जा नहीं दे रही, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोज़गार के नए अवसर भी खोल रही है।
‘सूर्य रथ’ खैरागढ़, गंडई, छुईखदान और आसपास के गांवों में घूमकर लोगों को योजना की जानकारी देगा और जागरूकता फैलाएगा। यह पहल न केवल बिजली बिल से राहत दिलाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी।