छत्तीसगढ़

CSK के मुंह से जीत छीन के ले गए एविन लुईस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिलाई शानदार जीत

दिल्ली। IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। 18वें ओवर तक सभी ये सोच रहे थे कि सीएसके टीम आराम से जीत जाएगी, लेकिन आखिरी दो ओवर्स में बाजी बिल्कुल ही पलट गई। मैच का एक क्षण ऐसा था, जिसने सीएसके टीम के मुंह से जीत छीन ली। आइए जानते हैं, उसके बारे में।

लखनऊ टीम ने 18वें ओवर तक 177 रन बना लिए थे और उसे जीतने के लिए आखिरी दो ओवर्स में 34 रनों की दरकरार थी। ऐसे में सभी ये मानकर चल रहे थे कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन 19वें ओवर में कप्तान रवींद्र जडेजा ने गेंद शिवम दुबे के हाथ में थमाई। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर एविन लुईस ने दो चौके और एक छक्का लगाकर सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर ओवर में 25 रन बनाए। यही मैच का टर्निंग प्वाइंट था। अगर जडेजा किसी और बॉलर से ये ओवर करवाते तो मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी। आखिरी ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए सिर्फ 7 रनों की ही जरुरत थी, जिसे पाने में उसे कोई भी परेशानी नहीं हुई।

लखनऊ के लिए मैच के हीरो एविन लुईस रहे। एक समय लखनऊ केएल राहुल और मनीष पांडे के विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद क्रीज पर एविन लुईस ने मैच की पूरी कहानी ही बदल दी। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और सीएसके के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। लुईस ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का जवाब सीएसके के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था। उन्होंने मैच को एकतरफा कर दिया। उनकी खतरनाक खेल की वजह से ही उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button