आईबीसी24 से एग्जीक्यूटिव एडिटर Anshuma Sharma और मैनेजिंग एडिटर shirish mishra की विदाई
दोनों की एक साथ विदाई से छग मीडिया जगत में चर्चाओं का दौर शुरू
रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी24 से एग्जिक्यूटिव एडिटर अंशुमान शर्मा और मैनेजिंग एडिटर शिरीष मिश्रा को पद से हटाए जाने की खबरें हैं. ये दोनों लंबे समय से संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे थे. दोनों ही चैनल में रहते हुए, इस मुकाम तक पहुंचे थे.
अंशुमान शर्मा जहां संस्थान से पहले ही दिन से जुड़े हुए थे. तो वहीं शिरीष मिश्रा भी शुरुआत से ही संस्थान में रहे. हालांकि बीच में कुछ वक्त के लिए उन्होने आईबीसी को छोड़कर सहारा समय ज्वाइन किया था, लेकिन जल्द ही उन्हें चैनल में वापस बुला लिया गया था.
अब देखना ये है कि इनकी विदाई होने के बाद क्या इन्हें कुछ वक्त बाद फिर वापस बुलाया जाता है, या फिर अब आईबीसी24 को नए सिरे से संवारने की कोशिश की जाएगी.
आपको बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने अंशुमान शर्मा को राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया था. जिसपर भी सवाल उठाए गए थे. इसकी शिकायत भी सीएम हाउस तक पहुंची थी. क्योंकि असल पत्रकारिता के क्षेत्र में शायद ही अंशुमान शर्मा ने कोई सराहनीय काम किया हो, जिसकी वजह से उन्हें इतने बड़े सम्मान से नवाजा गया था.