छत्तीसगढ़
कुलपति प्रो.वर्मा आज शाम दूरदर्शन पर “आप की बातें” में होंगे लाइव,छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक विकास में रविवि के योगदान पर होगा विचार विमर्श

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा आज शाम 6 बजे दूरदर्शन पर कार्यक्रम आप की बातें में लाइव होंगे। यह जानकारी रविवि के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुपर्ण सेन गुप्ता ने दी है। गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विचार-विमर्श का विषय “छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक विकास में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का योगदान”है। कुलपति वर्मा के रोचक और सूचनात्मक टॉक शो में भागीदारी तय करने कहा गया है।