मुख्यमंत्री के जापान और कोरिया दौरे से लौटने पर भव्य स्वागत के बीच जताया निवेश और विकास का भरोसा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आठ दिन के जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश दौरे के बाद आज रायपुर में प्रवेश किया, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्य ने एयरपोर्ट को एक घंटे तक रंगीन बना दिया। श्री साय का फूलों की वर्षा, गजमाला और लोगों की भारी भीड़ के बीच स्वागत हुआ, जो उनके विदेश दौरे की सफलता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस यात्रा से छत्तीसगढ़ को विदेशी निवेश और औद्योगिक विकास के नए रास्ते मिलेंगे। जापान और दक्षिण कोरिया के साथ हुए समझौतों से प्रदेश में एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं। जापान से 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना है, जिसका हिस्सा छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “जापान और कोरिया में हमारे छत्तीसगढ़ी समुदाय के लोगों से मिलकर यह महसूस हुआ कि हम परदेश में नहीं, बल्कि अपने घर में हैं।” उन्होंने कहा कि यह दौरा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा, और राज्य की औद्योगिक नीति से विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित किया जाएगा।
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ ने अपनी औद्योगिक संभावनाओं और संस्कृति को जापानी भाषा में प्रस्तुत किया, जिससे जापान के निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया में आईसीसीके के साथ एमओयू साइन कर राज्य के लिए नॉलेज पार्टनर बनाने की घोषणा भी की।
श्री साय ने यह भी बताया कि अब छत्तीसगढ़ सिर्फ देश में नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपने उत्पादों के लिए जगह बनाएगा और वैश्विक निवेश को आकर्षित करेगा।