Uncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन पर साधा निशाना, बताया एलएसी में मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार

दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एलएसी की स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि चीन की ओर से सीमा पर सामूहिक सैनिकों के लिए लिखित समझौतों की अवहेलना के चलते बनी है। ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब एक बड़ा देश लिखित समझौतों पर कायम नहीं रहता है, तो यह पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन जाता है।