लाइफस्टाइल

लिप्स कलर्स का सही मैच और पाएं परफेक्ट लुक

आजकल बोल्ड लिप कलर खूब चलन में है। अगर आप मेकअप के साथ इन लिप कलर्स का सही मैच करें, तो ये आपको डिफरेंट लुक देते हैं। लिपस्टिक आपके लुक को एक अलग आयाम देता है, यह आपके सौंदर्य में चार चांद लगा देता है। अगर आप त्योहारों में अपने लुक के साथ प्रयोग करना चाहती हैं तो नारंगी, ब्लैक और बैंगनी रंग के लिपस्टिक का चुनाव कर सबसे अलग नजर आ सकती हैं।कॉपर ब्राउन कलर हर किसी पर सूट करता है। इस रंग की लिपस्टिक लगाते ही चेरहा एक शाइन करने लगता है।

चॉकलेट शेड आपके लुक को हॉट और ट्रेंडी बना देता है। इनदिनों हमारे ग्लैमर जगत की हसीन दीवास का ये पसंदीदा कलर्स में एक है।

नारंगी रंग की लिपस्टिक या इससे मिलते-जुलते शेड्स इस सीजन में छाए हुए हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर परिधान और गोरी या सांवली हर महिला पर जंचता है।

कॉपर कलर की खासियत ये है कि इसे कहीं भी लगाया जा सकता है।

रोजी लिप्स

रेड लिपस्टिक इस सीजन का हॉट है और ग्लैमरस लुक भी देती है, तो आप भी रेड रोज के कलर से मैच करती शॉकिंग रेड लिपस्टिक अप्लाई करें। आंखों पर सिल्वर शिमरी आईशैडो लगाएं और ब्लैक आईलाइनर से ऊपरी पलकों पर बाहर खींचते हुए एक लाइन लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button