नक्सलवाद को करारा झटका,वांटेड नक्सली नेता सुधाकर ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलवाद को करारा झटका दिया है। नेशनल पार्क क्षेत्र में चली जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इनामी और वांटेड नक्सली नेता नर सिंहाचलम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया।
डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी से नक्सलियों के हौसले पस्त हैं। सुधाकर पर तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कई मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
यह कार्रवाई 21 मई को टॉप नक्सली बसवराजू उर्फ नंबाला केशव राव की मौत के महज कुछ दिनों बाद हुई है, जिससे यह साफ है कि सुरक्षाबल अब नक्सल नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के मिशन पर हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में खुफिया इनपुट मिला था कि वहां वरिष्ठ नक्सली कैडर, जिसमें तेलंगाना स्टेट कमेटी का प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश भी शामिल है, डेरा डाले हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर ऑपरेशन की रणनीति बनी और जंगल में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया गया।
इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन की निगरानी बीजापुर एसपी जीतेंद्र कुमार यादव, डीआईजी कमलोचन कश्यप और एएसपी मयंक गुर्जर खुद कर रहे थे। सुरक्षाबलों की तगड़ी प्लानिंग और सटीक कार्रवाई ने एक और खूंखार नक्सली को हमेशा के लिए शांत कर दिया।
यह मुठभेड़ सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है— अब नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।