पहले ही दिन फिल्म भैया जी ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। फिल्म भैया जी की कहानी बिहार से शुरू होती है। एक स्कूल मास्टर के बेटे राम चरण दुबे का नाम भैया जी है। भैया जी की शादी अधेड़ उम्र में होने जा रही है, जिसकी वजह से लोग भैया जी का मजाक उड़ाते हैं। भैया जी का एक भाई है, जो कि दिल्ली में पढ़ रहा है। अचनाक भैया जी के छोटे भाई से उनका संपर्क टूट जाता है। जब वो उससे मिलने पहुंचते हैं, तब छोटे का शरीर श्मशान गृह में राख में तब्दील हो चुका होता है। कहानी का खलनायक एक हरियाणवी है। जिसका एक बिगड़ा हुआ बेटा है। बाप उसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी आज तक की सबसे बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है। भैया जी फिल्म में मनोज बाजपेयी ने राम चरम दुबे का किरदार निभाया है। राम चरण दुबे जो कभी अपनी दबंगई की वजह से चर्चाओं में छाया रहता था। लेकिन अब वो दबंगई छोड़ कर शरीफ बनने की तैयारी ही कर रहा होता है, कि भाई की मौत उसके जीवन में एक टर्निंग प्वाइंट बनकर आता है, और वो फिर से फावड़ा उठा लेता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग तो काफी दमदार है।