तेजस्वी यादव के खिलाफ गढ़चिरौली में दर्ज हुई एफआईआर, पीएम मोदी पर कथित पोस्ट बना वजह

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राजनीतिक राह एक बार फिर मुश्किलों से घिरती दिख रही है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एफआईआर दर्ज की गई है।
गढ़चिरौली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर यह मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया। एफआईआर में तेजस्वी पर भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इनमें धारा 196 (विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (जानबूझकर अपमान), और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने वाले बयान) शामिल हैं।
इस मामले ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है और अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि तेजस्वी यादव या उनकी पार्टी की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।