मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भोपाल से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट 25 जनवरी से होगी शुरू

भोपाल : फ्लाय बिग 25 जनवरी से भोपाल-अहमदाबाद के बीच पहली फ्लाइट शुरू करने जा रहा है । फिलहाल कंपनी ने इसके संचालन के लिए 27 मार्च तक का स्लॉट लिया है। सातों दिन संचालित होने वाली इस फ्लाइट का सोमवार से शनिवार तक का शेड्यूल अलग और रविवार का शेड्यूल अलग रहेगा । बुकिंग भी जल्द शुरू होने जा रही है। उधर, कंपनी का बेस स्टेशन इंदौर रहेगा और भोपाल से आने वाले महीनों के दौरान रायपुर, जबलपुर के लिए भी फ्लाइट्स का संचालन किए जाने की संभावना है।