उड़नदस्ता की टीम ने जलाऊ लकड़ी ले जाते 7 आरोपियों को पकड़ा
![उड़नदस्ता की टीम ने जलाऊ लकड़ी ले जाते 7 आरोपियों को पकड़ा 1 The society of the sons of the region who spread the light of freedom by tearing apart the darkness of slavery will always be indebted. 58](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2022/06/The-society-of-the-sons-of-the-region-who-spread-the-light-of-freedom-by-tearing-apart-the-darkness-of-slavery-will-always-be-indebted.-58.jpg)
कवर्धा। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत दिनों सुबह उड़नदस्ता दल एवं पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के परिसर रक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा रहमानकांपा से बंदौरा मार्ग पर अवैध रूप से सायकल से जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17599/03 दर्ज कर शिवप्रसाद व. पंचराम धु्रवे ग्राम बिरकोना तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 50 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी, शरद कुमार व. सहदेव निषाद ग्राम पंडरिया तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 40 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी तथा अश्वनी कुमार व. लतेल निषाद ग्राम पंडरिया तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 35 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी जप्त कर सुपुर्द में लिया गया। इसी प्रकार पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत पंडरिया से कुकदुर मार्ग पर 7 जनू सुबह लगभग 07.30 बजे उड़नदस्ता दल एवं पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के परिसर रक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा उक्त मार्ग पर अवैध रूप से सायकल से जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया। टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्रमांक 17599/05 आज 07 जून दर्ज कर रमेश व पंचराम यादव ग्राम कोलारी कापा तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 30 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी, मोतीलाल व. भरत ग्राम पंडरिया तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 50 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी, दिनेश्वर व. जगत राम ग्राम नवापारा तहसील पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 50 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी और अमरजीत व पुरुषोत्तम ग्राम नवागांव तह. पंडरिया से 1 नग सायकल तथा 50 किलोग्राम जलाऊ लकड़ी जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।