छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कुनकुरी में उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात 423 बोरी अवैध धान जब्त

रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ ही अवैध परिवहन पर सख्ती जारी है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग द्वारा चेकपोस्ट और टास्क फोर्स टीमों को सक्रिय किया गया है।
कुनकुरी क्षेत्र में राजस्व विभाग की उड़नदस्ता टीम ने रात की गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 423 बोरा धान जब्त किया। ग्राम हर्राडाड़ के पास दो ट्रकों में भरा यह धान संदिग्ध स्थिति में पाया गया।
जांच के दौरान ट्रक नंबर जेएच 07 के 6124 और सीजी 14 एमक्यू 7244 में लदा भारी मात्रा का धान बिना किसी वैध दस्तावेज़ के पाया गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना कुनकुरी के सुपुर्द किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में तहसीलदार कुनकुरी, नायब तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम शामिल रही।




