देशबड़ी खबरें
कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों-युवाओं पर फोकस, राहुल की हुंकार
- लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार दोपहर को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि इस चुनाव का मुद्दा सिर्फ किसानों की समस्या, रोजगार, गरीबी है, उनकी पार्टी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.
- कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र इसी के इर्द गिर्द रखा है और जिसका नाम ‘जन आवाज घोषणापत्र’ दिया गया है. घोषणापत्र की टैगलाइन ‘हम निभाएंगे’ दी गई है.
‘न्याय पर रहेगा मुख्य फोकस’
- प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे घोषणापत्र की मुख्य बातें पंजे पर है, जो कि हमारी पार्टी का लोगो भी है. इनमें सबसे अहम न्याय योजना है जिसके तहत देश की 20 फीसदी गरीब जनता को सालाना 72 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- राहुल ने कहा कि पांच साल में सीधे तौर पर एक व्यक्ति को 3 लाख 60 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी. इसके लिए राहुल ने “गरीबी पर वार, 72 हजार” का नारा दिया.
युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं. शुरुआती तीन साल के लिए आपको किसी की मदद नहीं चाहिए, आप सीधा अपना रोजगार खोलिए.
- इसके जरिए हम 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे.
किसानों के लिए अलग से आएगा बजट
- राहुल गांधी ने ऐलान किया कि हम किसानों के लिए अलग से बजट लाएंगे. जैसे रेल के लिए अलग बजट होता था, वैसे ही किसानों के लिए भी अलग से बजट होगा, ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके लिए कितना खर्च हो रहा है.
- राहुल ने कहा कि अगर किसान कर्ज ना चुका पाता है तो वह आपराधिक मुकदमा नहीं बल्कि सिविल मुकदमा के तहत आएगा.