वनमंडल अधिकारियों ने आरामिलों का किया निरीक्षण अवैध लकड़ी जब्त
धमतरी। वनमंडलाधिकारी सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन एवं उप वनमंडलाधिकारी टी.आर वर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे एवं उनके अधिनस्थ स्टॉफ के द्वारा वनों की अवैध कटाई चोरी अवैध परिवहन एवं अवैध चिरान रोकने हेतु सतत् गश्त किया जा रहा है। 8 जनवरी को धमतरी जिला के विभिन्न आरामिलों का निरीक्षण किया गया। ग्राम सेमरा ‘बी’ (कुरूद) स्थित उत्तम सॉ मिल के निरीक्षण में 34 नग अवैध कौहा (अर्जुन) लट्ठा = 6.821 घ.मी. एवं 1170 नग कौहा (अर्जुन) चिरान 9.952 घ.मी. कुल 16.773 घ.मी. जप्त कर वन अपराध जारी किया गया एवं छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 की धारा 67.9. 12 एवं 13 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जब्त काष्ठ को परिवहन कर उपभोक्ता डिपो कुरूद में रखवाया गया है। कार्यवाही के तहत् आरामिल को सीलबंद कर बन अपराध प्रकरण की विवेचना लतासिंह ठाकुर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुरूद के द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में टी. आर वर्मा उप वनमंडलाधिकारी धमतरी महादेव कन्नौजे, परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी लतासिंह ठाकुर स.प.अ. कुरुद जितेन्द्र कुमार सोनी दक्षिण धमतरी उमेश कुमार सिंह, स.प.अ. उत्तर धमतरी भगतराम चेलक परिसर रक्षक कुरूद एवं प्रियंका तिवारी वनरक्षक उपस्थित रहें।